हैदराबाद : मॉन्ट्रियल टाइगर्स और विनीपेग हॉक्स के बीच ये मैच ब्राम्पटन में खेला गया था. बम होने के डर से मैच देरी से शुरु किया गया. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान में ले जाने से रोक दिया गया था जबकि दर्शक लंबी कतारों में स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रहे थे.
इस देरी के कारण ये मैच 12-12 ओवर का खेला गया. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, केन विलियमसन, क्रिस गेल और फाफ डु प्लेसिस समेत कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नियमित जांच के दौरान स्निफर डॉग्स को कुछ संदिग्ध सामान मिला था, जिसके बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई.' वहीं मैच शुरु होने के बाद एक कमेंटेटर ने बताया था कि सुरक्षा कारणों की वजह से मैच में देरी हुई.
कुंबले की अगुवाई वाली समिति बाउंड्री नियम पर करेगी चर्चा
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर युवराज सिंह भी इस लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा ले रहे हैं. युवराज टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी भी रहे हैं.