ETV Bharat / sports

INDvsAUS: भारत को लगा बड़ा झटका, जडेजा हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों की चोटों से पहले से परेशान भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को और झटका लगा जब लय में चल रहे हरफनमौला रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट से लगभग बाहर हो गए.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:55 PM IST

सिडनी: भारत के लिए हालांकि राहत की बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो शायद मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया.

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को शनिवार को बताया, ''रवींद्र जडेजा के बाएं अंगूठे में 'डिस्लोकेशन' और फ्रैक्चर हुआ है. उनके लिए दस्ताने पहनना और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होगा.'' उन्होंने कहा, ''किसी भी स्थिति में वो कम से कम दो से तीन सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे.

इससे वो आखिरी टेस्ट से बाहर रहेंगे. पंत बल्लेबाजी करने में सक्षम होंगे क्योंकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.'' इससे पहले बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था, ''ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी. उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है.''

पहली पारी में 67 गेंद में 36 रन बनाने वाले पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलते समय चोट लगी. वो पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके. जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली.

Ravindra Jadeja
रवींद्र जडेजा

भारतीय पारी के दौरान इसके बाद सीनियर हरफनमौला रवींद्र जडेजा को बाएं अंगूठे में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चोट लग गई और तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं लग रहा. उनकी 28 रन की नाबाद पारी से भारत ऑस्ट्रेलिय की पहली पारी की बढ़त 100 रन से कम करने में सफल रहा. जडेजा के अंगूठे के स्कैन के बाद पता चला कि वह जिस हाथ से गेंदबाजी करते है उसमें गंभीर चोट है.

ये भी पढ़ें- बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, भारतीय अधिकारियों ने की शिकायत : रिपोर्ट

दूसरी पारी के लिए टीम के मैदान पर उतरने पर भी वो दर्द से कराहते दिखे. उनका अंगूठा सूज गया था और फिजियो ने उस पर पट्टी बांध दी थी. उन्होंने कुछ गेंद डाली लेकिन फिर आगे गेंदबाजी नहीं कर सके. इससे पहले ईशांत शर्मा (श्रृंखला शुरू होने से पहले), मोहम्मद शमी (हाथ की चोट), उमेश यादव (मांसपेशी की चोट),के एल राहुल (कलाई की चोट) चोटिल होने के कारण बाहर है जबकि कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं.

सिडनी: भारत के लिए हालांकि राहत की बात ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो शायद मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट गेंद पर चोट लगी. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया.

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को शनिवार को बताया, ''रवींद्र जडेजा के बाएं अंगूठे में 'डिस्लोकेशन' और फ्रैक्चर हुआ है. उनके लिए दस्ताने पहनना और बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होगा.'' उन्होंने कहा, ''किसी भी स्थिति में वो कम से कम दो से तीन सप्ताह तक खेल से दूर रहेंगे.

इससे वो आखिरी टेस्ट से बाहर रहेंगे. पंत बल्लेबाजी करने में सक्षम होंगे क्योंकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.'' इससे पहले बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था, ''ऋषभ पंत को शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान बायीं कोहनी में चोट लगी. उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है.''

पहली पारी में 67 गेंद में 36 रन बनाने वाले पंत को पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलते समय चोट लगी. वो पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन उस तेजी से रन नहीं बना सके. जोश हेजलवुड की गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच देकर लौटे. आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर रिधिमान साहा ने उनकी जगह ली.

Ravindra Jadeja
रवींद्र जडेजा

भारतीय पारी के दौरान इसके बाद सीनियर हरफनमौला रवींद्र जडेजा को बाएं अंगूठे में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चोट लग गई और तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं लग रहा. उनकी 28 रन की नाबाद पारी से भारत ऑस्ट्रेलिय की पहली पारी की बढ़त 100 रन से कम करने में सफल रहा. जडेजा के अंगूठे के स्कैन के बाद पता चला कि वह जिस हाथ से गेंदबाजी करते है उसमें गंभीर चोट है.

ये भी पढ़ें- बुमराह, सिराज पर की गई नस्लीय टिप्पणी, भारतीय अधिकारियों ने की शिकायत : रिपोर्ट

दूसरी पारी के लिए टीम के मैदान पर उतरने पर भी वो दर्द से कराहते दिखे. उनका अंगूठा सूज गया था और फिजियो ने उस पर पट्टी बांध दी थी. उन्होंने कुछ गेंद डाली लेकिन फिर आगे गेंदबाजी नहीं कर सके. इससे पहले ईशांत शर्मा (श्रृंखला शुरू होने से पहले), मोहम्मद शमी (हाथ की चोट), उमेश यादव (मांसपेशी की चोट),के एल राहुल (कलाई की चोट) चोटिल होने के कारण बाहर है जबकि कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.