ढाका : बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने अनुबंध को खत्म कर दिया है. इससे अब उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुर्तजा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,"कल तक मैं केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा था लेकिन अब नहीं हूं."
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा कि मशर्रफे अब अनुबंधित खिलाड़ियों के रूप में अपना अनुबंध आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 255 रनों पर रोका, मिशेल स्टार्क ने लिए 3 विकेट
36 टेस्ट मैचों में उन्होंने 797 रन बनाए हैं और 78 विकेट लिए हैं. वनडे करियर में उनके नाम 1786 रन और 266 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने आजतक 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 377 रन और 42 विकेट लिए हैं.