हैग्ले : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 50 गेंदों पर 97 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को 219/7 का स्कोर खड़ा करने में मदद की. ओपनर गप्टिल ने अपनी इस पारी में चार चौके और आठ छक्के मारे और क्राउड का अच्छी तरह से मनोरंजन किया. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन (53) और जेम्स नीशन (45 रन नाबाद) ने भी शानदार पारी खेली.
-
Well that escalated quickly 😅
— ICC (@ICC) February 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
97 from @Martyguptill guides the @BLACKCAPS to 219/7.
Will it be enough for victory?#NZvAUS | https://t.co/0PWE7APmE2 pic.twitter.com/OIjQfoKSXB
">Well that escalated quickly 😅
— ICC (@ICC) February 25, 2021
97 from @Martyguptill guides the @BLACKCAPS to 219/7.
Will it be enough for victory?#NZvAUS | https://t.co/0PWE7APmE2 pic.twitter.com/OIjQfoKSXBWell that escalated quickly 😅
— ICC (@ICC) February 25, 2021
97 from @Martyguptill guides the @BLACKCAPS to 219/7.
Will it be enough for victory?#NZvAUS | https://t.co/0PWE7APmE2 pic.twitter.com/OIjQfoKSXB
अपनी इस पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था, अब ये रिकॉर्ड गप्टिल के नाम हो गया है. 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मार्टिन ने 132 छक्के जड़े हैं और रोहित ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का है. उन्होंने 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 113 छक्के जड़े हैं. उनके बाद कॉलिन मुनरो (107) और उनके बाद क्रिस गेल (105) हैं. आपको बता दें कि गेल ने अपने देश के लिए सिर्फ 58 टी-20 मैच खेले हैं.