ETV Bharat / sports

T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में गप्टिल ने तोड़ा 'हिटमैन' का रिकॉर्ड - Martin Guptill news

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में मार्टिन गप्टिल ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Martin Guptill
Martin Guptill
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:00 AM IST

हैग्ले : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 50 गेंदों पर 97 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को 219/7 का स्कोर खड़ा करने में मदद की. ओपनर गप्टिल ने अपनी इस पारी में चार चौके और आठ छक्के मारे और क्राउड का अच्छी तरह से मनोरंजन किया. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन (53) और जेम्स नीशन (45 रन नाबाद) ने भी शानदार पारी खेली.

अपनी इस पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था, अब ये रिकॉर्ड गप्टिल के नाम हो गया है. 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मार्टिन ने 132 छक्के जड़े हैं और रोहित ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- अश्विन ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का है. उन्होंने 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 113 छक्के जड़े हैं. उनके बाद कॉलिन मुनरो (107) और उनके बाद क्रिस गेल (105) हैं. आपको बता दें कि गेल ने अपने देश के लिए सिर्फ 58 टी-20 मैच खेले हैं.

हैग्ले : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 50 गेंदों पर 97 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को 219/7 का स्कोर खड़ा करने में मदद की. ओपनर गप्टिल ने अपनी इस पारी में चार चौके और आठ छक्के मारे और क्राउड का अच्छी तरह से मनोरंजन किया. उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन (53) और जेम्स नीशन (45 रन नाबाद) ने भी शानदार पारी खेली.

अपनी इस पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड था, अब ये रिकॉर्ड गप्टिल के नाम हो गया है. 96 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मार्टिन ने 132 छक्के जड़े हैं और रोहित ने 108 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- अश्विन ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने

इस लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का है. उन्होंने 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 113 छक्के जड़े हैं. उनके बाद कॉलिन मुनरो (107) और उनके बाद क्रिस गेल (105) हैं. आपको बता दें कि गेल ने अपने देश के लिए सिर्फ 58 टी-20 मैच खेले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.