ETV Bharat / sports

INDvsAUS: टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का मिला फल, अब भारत के खिलाफ वनडे में लाबुशेन करेंगे डेब्यू - Marnus Labuschagne ODI debut

भारत के खिलाफ लाबुशेन के इस डेब्यू की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद ट्विटर के जरिये दी.

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:05 PM IST

मुम्बई: ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने पर उसका फल मिलने जा रहा है. इस फल के तहत लाबुशेन अब टेस्ट के साथ - साथ वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

भारत के खिलाफ लाबुशेन के इस डेब्यू की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद ट्विटर के जरिये दी.

  • JUST IN: Marnus Labuschagne to make his ODI debut today against India. He becomes Australian ODI player No.229.#INDvAUS

    — cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट किया, "भारत के खिलाफ आज होने वाले पहले वनडे में मार्नस लाबुशेन डेब्यू करेंगे. वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के 229 नंबर के वनडे खिलाड़ी बन जाएंगे."क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्विट के बाद से लाबुशेन के समर्थकों में खुशी का महौल है वहीं एक के बाद ट्विटर यूजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम की सरहना कर रहा है. बता दें कि लाबुशेन ने पिछले साल अपनी शानदार बल्लेबाज का लोहा मनवाते हुए 14 मैचों में 1400 रन बनाकर अपनी मौजुदगी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से लाबुशेन को एक पहचान मिल गई थी. इस साल उनका ये डेब्यू का इंतजार पूरा विश्व क्रिकेट कर रहे था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाबुशेन का टेस्ट डेब्यू 2019 ऐशज के दौरान हुआ था वहीं वो पहले कनकशन विकल्प के तौर पर मैदान में उतरे थे.

मुम्बई: ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने पर उसका फल मिलने जा रहा है. इस फल के तहत लाबुशेन अब टेस्ट के साथ - साथ वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

भारत के खिलाफ लाबुशेन के इस डेब्यू की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद ट्विटर के जरिये दी.

  • JUST IN: Marnus Labuschagne to make his ODI debut today against India. He becomes Australian ODI player No.229.#INDvAUS

    — cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट किया, "भारत के खिलाफ आज होने वाले पहले वनडे में मार्नस लाबुशेन डेब्यू करेंगे. वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के 229 नंबर के वनडे खिलाड़ी बन जाएंगे."क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्विट के बाद से लाबुशेन के समर्थकों में खुशी का महौल है वहीं एक के बाद ट्विटर यूजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम की सरहना कर रहा है. बता दें कि लाबुशेन ने पिछले साल अपनी शानदार बल्लेबाज का लोहा मनवाते हुए 14 मैचों में 1400 रन बनाकर अपनी मौजुदगी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से लाबुशेन को एक पहचान मिल गई थी. इस साल उनका ये डेब्यू का इंतजार पूरा विश्व क्रिकेट कर रहे था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाबुशेन का टेस्ट डेब्यू 2019 ऐशज के दौरान हुआ था वहीं वो पहले कनकशन विकल्प के तौर पर मैदान में उतरे थे.
Intro:Body:

INDvsAUS: टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन का मिला फल, अब भारत के खिलाफ वनडे में लाबुशेन करेंगे डेब्यू





मुम्बई: ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने पर उसका फल मिलने जा रहा है. इस फल के तहत लाबुशेन अब टेस्ट के साथ - साथ वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

भारत के खिलाफ लाबुशेन के इस डेब्यू की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद ट्विटर के जरिये दी. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट किया, "भारत के खिलाफ आज होने वाले पहले वनडे में मार्नस लाबुशेन डेब्यू करेंगे. वहीं वो ऑस्ट्रेलिया के 229 नंबर के वनडे खिलाड़ी बन जाएंगे."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस ट्विट के बाद से लाबुशेन के समर्थकों में खुशी का महौल है वहीं एक के बाद ट्विटर यूजर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस कदम की सरहना कर रहा है. 

बता दें कि लाबुशेन ने पिछले साल अपनी शानदार बल्लेबाज का लोहा मनवाते हुए 14 मैचों में 1400 रन बनाकर अपनी मौजुदगी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद से लाबुशेन को एक पहचान मिल गई थी. 

इस साल उनका ये डेब्यू का इंतजार पूरा विश्व क्रिकेट कर रहे था. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाबुशेन का टेस्ट डेब्यू 2019 ऐशज के दौरान हुआ था वहीं वो पहले कनकशन विकल्प के तौर पर मैदान में उतरे थे. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.