नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को वर्ष 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले की 11वीं सालगिरह पर मारे गए पीड़ितों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रहे विराट ने ट्वीट कर कहा, '26/11 हमले में अपनी जान गंवाने वाले शूरवीरों और मासूम लोगों को मेरी श्रद्धांजलि. वे लोग चले गए हैं लेकिन उन्हें भूलाया नहीं जा सकता है.'
वर्ष 2008 में 26 नवंबर के दिन मुंबई के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था जो अगले तीन दिनों तक चला, जिसमें करीब 166 लोगों की मौत हो गई.
भारत के इतिहास में ये सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था. भारतीय कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़यिों चेतेश्वर पुजारा, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, इशांत शर्मा ने भी मुंबई में मारे गये लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुजारा ने लिखा, '26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों और वे जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी, उनके लिए हमारी श्रद्धांजलि.'
अजिंक्य रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे आज भी याद है कैसे 26/11 को हमले में पूरा शहर रूक गया था. हमारे सैनिकों ने क्या साहस दिखाया, वे अपार सम्मान के हकदार हैं. उन सभी के लिए हम सदा प्रार्थन करेंगे.'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 26/11 के कई नायकों में से एक और हमारी धरती के महान बेटे- शहीद तुकाराम ओम्बले. उन्होंने जो किया वे शब्दों से परे है- साहस, मन की उपस्थिति और निस्वार्थता से उस समय प्रदर्शन किया- कोई शब्द, कोई पुरस्कार न्याय नहीं कर सकता. गर्व है बहुत ऐसे महान इंसान पर.