नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव का चयन न करने पर चयनकतर्ओं की काफी आलोचना हो रही है. इसके बाद सूर्यकुमार की आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई नाबाद 79 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद तो सूर्यकुमार की जमकर तारीफ और चयनकतार्ओं की आलोचना की जा रही है.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार को धैर्य रखने की सलाह देते हुए ट्वीट किया. अब इस पर बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी का तंज भरा ट्वीट शास्त्री के लिए आया है.
मनोज ने तल्खिया लहजे में लिखा, "मैंने जिस सीरीज में शतक जमाया था काश आप उस समय भारतीय टीम के कोच होते. आपका इस तरह का संदेश निश्चित तौर पर मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मदद करता. आपका यह ट्वीट देखकर सूर्यकुमार खुश होंगे."
शास्त्री ने लिखा था, "सूर्य नमस्कार. मजबूत रहिए और धैर्य रखिए सूर्यकुमार यादव."
टीम की घोषणा होने पर भी मनोज ने ट्वीट किया था और सूर्यकुमार तथा अक्षर पटेल के न चुने जाने पर नाराजगी जताई थी.
-
I just wish u were the coach of Indian team during the series where i scored 💯 .. Your message like this would have surely helped my international career. Seeing this tweet of urs #Surya will be happy 👍 https://t.co/9vvVSkiBtT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I just wish u were the coach of Indian team during the series where i scored 💯 .. Your message like this would have surely helped my international career. Seeing this tweet of urs #Surya will be happy 👍 https://t.co/9vvVSkiBtT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 28, 2020I just wish u were the coach of Indian team during the series where i scored 💯 .. Your message like this would have surely helped my international career. Seeing this tweet of urs #Surya will be happy 👍 https://t.co/9vvVSkiBtT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) October 28, 2020
मनोज ने उस समय ट्वीट किया था, "भारतीय टीम में जगह न मिलने पर हार्डलक सूर्यकुमार, अक्षर. कुछ साल बाद कुछ लोगों का समूह यह कहेगा कि आप गलत समय पैदा हुए/खेले, लेकिन मैं आसानी से कह सकता हूं कि आप लोग आसानी से अपने प्रतिद्वंदियों के साथ खेल सकते हो."
बता दें कि नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों फॉर्मेटों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. दिग्गज रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को फिटनेस संबंधी कारणों के चलते किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है. विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान होंगे और रोहित शर्मा की गैरमैजूदगी में के एल राहुल टी20 और वनडे में टीम के उप कप्तान होंगे.
भारत की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. सबसे पहले वनडे, और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा.