मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य है. मेहमान टीम को ये मैच जीतने के लिए 85 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा.
आपको बता दें कि टॉस जीत कर विंडीज ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 469/9 का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी थी फिर विंडीज ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे.
-
England declare 🏴
— ICC (@ICC) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
West Indies will be chasing 3️⃣1️⃣2️⃣ in 8️⃣5️⃣ overs 👀 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/Llq2oeyj5Y
">England declare 🏴
— ICC (@ICC) July 20, 2020
West Indies will be chasing 3️⃣1️⃣2️⃣ in 8️⃣5️⃣ overs 👀 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/Llq2oeyj5YEngland declare 🏴
— ICC (@ICC) July 20, 2020
West Indies will be chasing 3️⃣1️⃣2️⃣ in 8️⃣5️⃣ overs 👀 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/Llq2oeyj5Y
अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 129/3 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और आज 85 ओवर में विंडीज को 312 रन बनाने हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में बेन स्कोक्स ने शानदार पारी खेली और 78 रन बानकर नाबाद रहे. जोस बटलर बिना खाता खोले ही आउट हुए थे. जैक क्राउली भी इस बार प्रभावित नहीं कर सके और केवल 11 रन बना कर आउट हुए.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम से जल्द जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, नौ महीने बाद टीम में कर सकते हैं वापसी
कप्तान जो रूट ने 22 रनों की पारी खेली और पांचवें दिन लंच से पारी घोषित कर दी. वहीं विंडीज की ओर से इंग्लैंड की दूसरी पारी में केमार रोच ने दो विकेट लिए.