मैनचेस्टर : वेस्टइंडीज ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं. मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था. चौथे दिन विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों के साथ दिन की शुरुआत की. नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे अल्जारी जोसेफ ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 52 गेंदों पर 32 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे.
उनका विकेट 70 के कुल स्कोर पर डॉम बेस ने लिया. उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. इसके अलावा चौथे दिन के पहले सत्र में विंडीज ने कोई और विकेट नहीं खोया.
-
Kraigg Brathwaite and Shai Hope reach lunch unbeaten 👏
— ICC (@ICC) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A good morning for Windies, with nightwatchman Alzarri Joseph the only wicket to fall in the session 🌴 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/9UKwmMGWC9
">Kraigg Brathwaite and Shai Hope reach lunch unbeaten 👏
— ICC (@ICC) July 19, 2020
A good morning for Windies, with nightwatchman Alzarri Joseph the only wicket to fall in the session 🌴 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/9UKwmMGWC9Kraigg Brathwaite and Shai Hope reach lunch unbeaten 👏
— ICC (@ICC) July 19, 2020
A good morning for Windies, with nightwatchman Alzarri Joseph the only wicket to fall in the session 🌴 #ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/y31bzuEeOH pic.twitter.com/9UKwmMGWC9
ब्रैथवेट 41 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शई होप 25 रन बनाकर नाबाद हैं. ब्रैथवेट ने अभी तक 109 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे हैं जबकि होप ने 63 गेंदें खेली हैं और पांच चौके लगा चुके हैं. दोनों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ लिए हैं. इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन और बेस ने एक-एक विकेट लिया है.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज में बुमराह की चुनौती से निपटना होगा मुश्किल : लाबुशेन
विंडीज हालांकि अभी भी इंग्लैंड से 351 रन पीछे है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. स्टोक्स ने 176 रन बनाए थे जबकि डॉम सिब्ले ने 120 रनों की पारी खेली थी.