मैनचेस्टर: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड पर दवाब बना लिया है.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए जिसमें शान मसूद ने एक छोर संभालते हुए 156 रन का योगदान दिया. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट 92 रन पर गंवा दिए और वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे है.
पाकिस्तान के पहली पारी में 326 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही है और 12 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.
इंग्लैंड ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोरी बर्न्स (4) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डोम सिबले (8) और स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स (0) को सस्ते में पवेलियन भेजा.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे थे. पाक की ओर से मोहम्मद अब्बास ने दो जबकि शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिया है.
इससे पहले सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और लगातार तीसरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन का स्कोर बनाया. मसूद ने 319 गेंदों पर 18 चौके और दो छक्के लगाए. मसूद के करियर का यह चौथा और लगातार तीसरा शतक है.
पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया. मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया. मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया.
अपना शतक पूरा करने के बाद मसूद ने शादाब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन, क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन तथा डॉमिनीक बेस ने अब तक एक-एक विकेट लिया.