जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी ने भारतीय अंडर 19 टीम को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो उनकी मानसिकता के कायल हैं.
एनटिनी ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माधयम से कहा, ''मैंने भारतीय टीम (अंडर-19) के प्रशिक्षण को देखा हैं. ये युवा खिलाड़ी जिस तरह से खेलते हैं, वो दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तुलना में काफी बेहतर है. वो पहले ही टूर्नामेंट की मानसिकता में ढल गए हैं."
एनटीनी सीधे तौर पर भारतीय टीम की कार्यशैली से प्रभावित है जिसका मार्गदर्शन राहुल द्रविड़ ने किया है.
उन्होंने कहा, ''इन युवा खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करते देखना शानदार है. उनका खेल इतना शानदार है कि मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सीनियर टीम को देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाज जयसवाल और तेज गेंदबाज त्यागी का खेल इतना शानदार है कि वो भारत की सीनियर टीम से खेल सकते हैं."
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि पूरी टीम पहले से ही भारतीय क्रिकेट की प्रक्रिया का हिस्सा है. टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह आईपीएल में खेलने वाले है. वो आगे जाकर पहले से ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहेंगे."