बैंगलुरू: दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को कहा कि खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में लाना चाहिए और उसे स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, "भारत का सबसे मजबूत पक्ष उसकी जनसंख्या है. यहां चैंपियन ढूंढना मुश्किल नहीं है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जरूरी नहीं कि वह स्वर्ण पदक विजेता ही हो."
उन्होंने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं.
गावस्कर ने कहा कि पहला काम खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में होगा. उन्हें स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना होगा जहां खिलाड़ी को कुछ भत्ते मिलें। इसके अलावा खेलों को करियर के रूप में बढ़ावा देना चाहिए.