लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया. इस लक्ष्य को भारत ने 17.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
![नवदीप सैनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4034222_ebdrvzfvuaa2_q-.jpg)
यह भी पढ़ें- VIDEO : कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें
विंडीज के लिए कायरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए. भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए.