हैदराबाद : श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दुनिया की सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस साल 2020 के सीजन के पहले हफ्ते बाहर रह सकते हैं. आपको बता दें कि लीग में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा मलिंगा अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वे इस साल यूएई में होने वाला आईपीएल 2020 के पहले हफ्ते में अपने देश की लीग के पहले एडिशन लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे.
![लसिथ मलिंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/main-qimg-01520f9626e252765ba3145b7ca62d77_2306newsroom_1592927081_530.webp)
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के लॉजिस्टिक्स का फाइनल होना अभी भी बाकी है. इस लीग का फाइनल मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा और 19 सितंबर से आईपीएल शुरू हो जाएगा.
यूएई जाने का बाद भी 72 घंटों का क्वारेंटाइन होना अनिवार्य है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि वे पहले हफ्ते में आईपीएल में नहीं खेलेंगे. आईपीएल के स्टार गेंदबाज मलिंगा ने 122 मैचों में 177 विकेट लिए हैं. मलिंगा ही नहीं इसुरू उडाना, जो आईपीएल में पहली बार खेलने वाले थे, वे भी एक हफ्ते बाद आईपीएल टीम से जुड़ेंगे. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं.
![लसिथ मलिंगा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/lasith-malingas-habit_2406newsroom_1592995791_1038.jpg)
यह भी पढ़ें- Eid Mubarak: क्रिकेट जगत ने फैंस को इस खास मौके पर दी मुबारकबाद, पढ़िए ट्वीट्स
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी पहला हफ्ता मिस कर सकते हैं क्योंकि उनको यूके में सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है जो 16 सितंबर को खत्म होगी.