लंदन : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपना पहला नॉन ब्रिटिश प्रेसिडेंट घोषित किया है. वे ऑक्टूबर में ये पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल एक साल का है.
एमसीसी के मौजूदा प्रेसिडेंट ने इस बात की जानकारी दी थी कि अगले प्रेसिडेंट कुमार संगाकारा बनेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 134 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12400 रन बनाए हैं, उन्होंने इस नॉमिनिशेन के बारे में कहा,"ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मुझे एमसीसी का प्रेसिडेंट बनाया जा रहा है."
यह भी पढ़ें- चेन्नई के इस खिलाड़ी ने लगाया कैच लपकने में शतक
उन्होंने आगे कहा,"मेरे लिए एमसीसी दुनिया का सबसे बड़ा क्लब है क्योंकि दुनियाभर में इसकी पहुंच है, और ये क्रिकेट जगत में बढ़ोतरी कर रहा है, पिच के अंदर भी और बाहर भी."