अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैदान छोटे होने और टीम संयोजन बनाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा.
केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को दस रन से हराया. धीमी पिच पर कुलदीप प्रभावी साबित हो सकते थे.
मिल्स ने कहा, "कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से है लेकिन मैदान के आकर और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई जिसमें उसके लिए जगह नहीं बन सकी."
अब तक कुलदीप तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के खिलाफ उतारा नहीं गया.
मिल्स ने कहा, "यह प्रतिस्पर्धा अच्छी है. हमारे पास बड़ी टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी भी. कुलदीप भले ही दो मैच नहीं खेला लेकिन वह टीम में है और योगदान दे रहा है. टीम के भीतर एक कल्चर है और हर कोई एक दूसरे की मदद करता है."
बता दें कि सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रन से हराया.
नाइट राइडर्स के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम शेन वाटसन (50) के अर्धशतक और अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 175 रन ही बना सकी.
सुपरकिंग्स की टीम एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 90 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन सुनील नारायण (31 रन पर एक विकेट), वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर एक विकेट) और आंद्रे रसेल (18 रन पर एक विकेट) ने आखिरी 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाइट राइडर्स को जोरदार वापसी और जीत दिलाई.