हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आज 25 वर्ष के हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 14 दिसंबर 1994 को कुलदीप का जन्म हुआ था. साल 2004-05 में कानपुर शहर के मैदान पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज वे भारत के लिए वनडे, टी-20 और टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं.
यादव देश के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं. वो पहली बार सुर्खियों में साल 2004 में आए थे, तब उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी. 14 विकेट के साथ उन्होंने ये टूर्नामेंट खत्म किया था.
21 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप ने ईडन गार्डन में हैट्रिक ली थी. इसके साथ वे चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: जानिए खेल के ताजा विषयों पर क्या कहते है Expert
आपको बता दें कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप भारत के दूसरे गेंदबाज हैं और एक मात्र स्पिनर हैं. उनसे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.