ETV Bharat / sports

CSA ने गोवेंदर को कार्यकारी सीईओ नियुक्त किया - Kugandrie Govender news

CSA के कार्यकारी अध्यक्ष बेरेसफोर्ड विलियम्स ने एक बयान में कहा, "हमें CSA के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी के रूप में कुगेंद्री गोवेंदर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. वो कॉपोर्रेट क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक बहुपक्षीय कार्यकारी लीडर हैं."

Kugandrie Govender
Kugandrie Govender
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:27 PM IST

जोहान्सबर्ग: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कुगेंद्री गोवेंदर को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यकारी मुख्य अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. पूर्व CEO के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गोवेंदर कार्यकारी CEO बनाए गई हैं.

CSA के कार्यकारी अध्यक्ष बेरेसफोर्ड विलियम्स ने एक बयान में कहा, "हमें CSA के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी के रूप में कुगेंद्री गोवेंदर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. वो कॉपोर्रेट क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक बहुपक्षीय कार्यकारी लीडर हैं और वर्तमान में क्रिकेट अफ्रीका के साथ मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी का पद संभाल रही हैं."

Cricket South Africa
क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो

गोवेंदर ने कहा, "CSA का जनादेश ये सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट सभी दक्षिण अफ्रीकी लोगों के लिए एक समावेशी खेल कोड है. ये स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी प्रतिष्ठा को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, " ये हमारे संगठन के लिए महत्वपूर्ण समय है और प्रमुख हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण है कि वो खेल को प्यार और समर्थन करने वालों के बीच क्रिकेट की रेटिंग को सुधारने के लिए मिलकर काम करें और सभी दक्षिण अफ्रीकी को एकजुट करें."

जोहान्सबर्ग: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने कुगेंद्री गोवेंदर को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यकारी मुख्य अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की. पूर्व CEO के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद गोवेंदर कार्यकारी CEO बनाए गई हैं.

CSA के कार्यकारी अध्यक्ष बेरेसफोर्ड विलियम्स ने एक बयान में कहा, "हमें CSA के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी के रूप में कुगेंद्री गोवेंदर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है. वो कॉपोर्रेट क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक बहुपक्षीय कार्यकारी लीडर हैं और वर्तमान में क्रिकेट अफ्रीका के साथ मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी का पद संभाल रही हैं."

Cricket South Africa
क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो

गोवेंदर ने कहा, "CSA का जनादेश ये सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट सभी दक्षिण अफ्रीकी लोगों के लिए एक समावेशी खेल कोड है. ये स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी प्रतिष्ठा को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, " ये हमारे संगठन के लिए महत्वपूर्ण समय है और प्रमुख हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण है कि वो खेल को प्यार और समर्थन करने वालों के बीच क्रिकेट की रेटिंग को सुधारने के लिए मिलकर काम करें और सभी दक्षिण अफ्रीकी को एकजुट करें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.