नई दिल्ली : वॉटसन ने दिल्ली के खिलाफ 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद वॉटसन ने कहा, "यहां की विकेट चेन्नई से थोड़ी बेहतर थी. विकेट थोड़ी धीमी थी इसलिए बल्लेबाजी करना अच्छा रहा. मैं नहीं समझता कि मैं अधिक गेंदबाजी कर पाऊंगा क्योंकि बिग बैश शुरू होने से पहले मेरे पांव में चोट लग गई थी.
![पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए वॉट्सन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2817312_psl.jpg)
पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में बहुत मजा आया और चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा लगा. "वॉटसन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल चरण के लिए पाक का दौरा किया था. 37 वर्षीय वॉटसन ने लिखा, '14 साल पहले मैं पिछली बार पाकिस्तान गया था, जहां दुनिया के सबसे जुनूनी प्रशंसकों में से कुछ फैंस रहते हैं. बेसब्री से इंतजार है कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स के साथ ट्रोफी जीतने के लिए अपना बेस्ट दे सकूं.'
![आईपीएल में शेन वॉट्सन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2817312_ipl-sh.jpeg)
केदार जाधव ने भी कहा कि विकेट धीमी थी और शुरुआती दो मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके टीम खुश है.
जाधव ने कहा, "विकेट थोड़ी धीमी थी, खासकर जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो अंत तक जाना बहुत अहम हो जाता है. हमने मैच में नियंत्रण बना रखा था. दुर्भाग्यवश, मैं टीम को जीत दिलाने से पहले ही पवेलियन लौट गया. यह एक बड़ी प्रतियोगिता है और हम शुरुआती दो मैच जीतकर खुश हैं."