ETV Bharat / sports

विश्व क्रिकेट में काफी ताकतवर खिलाड़ी हैं कोहली : टेलर - Adelaide Oval

पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली एक आक्रामक क्रिकेटर और एक स्टेट्समैन के बीच जो बारीक रेखा होती है उसका सम्मान करने में वो सफल रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 2:28 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट में काफी ताकतवर हैं जिन्होंने एक आक्रामक क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक स्टेट्समैन होने के काम को भी बखूबी अंजाम दिया है.

कोहली 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे. वो हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में खेलेंगे लेकिन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

पूर्व कप्तान मार्क टेलर
पूर्व कप्तान मार्क टेलर

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने टेलर के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि वो विश्व क्रिकेट में वो काफी मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे ये लगता है कि एक आक्रामक क्रिकेटर और एक स्टेट्समैन के बीच जो बारीक रेखा होती है वो उसका सम्मान करने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि वो शानदार काम कर रहे हैं."

टेलर ने माना कि वो खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि ये खिताब उनके ऊपर एकदम सही है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं. जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वो काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं. मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है कि वो खेल का, जो इस खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका काफी सम्मान करते हैं."

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मुख्च कोच जस्टिन लैंगर ने भी कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखें हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट में काफी ताकतवर हैं जिन्होंने एक आक्रामक क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक स्टेट्समैन होने के काम को भी बखूबी अंजाम दिया है.

कोहली 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे. वो हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में खेलेंगे लेकिन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में शिरकत नहीं कर पाएंगे.

पूर्व कप्तान मार्क टेलर
पूर्व कप्तान मार्क टेलर

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने टेलर के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि वो विश्व क्रिकेट में वो काफी मजबूत खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे ये लगता है कि एक आक्रामक क्रिकेटर और एक स्टेट्समैन के बीच जो बारीक रेखा होती है वो उसका सम्मान करने में सफल रहे हैं. मुझे लगता है कि वो शानदार काम कर रहे हैं."

टेलर ने माना कि वो खेल के सबसे मजबूत शख्स हैं और कहा कि ये खिताब उनके ऊपर एकदम सही है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो इस जिम्मेदारी को सम्मान देते हैं. जब आप उन्हें खेलते हुए देखेंगे तो वो काफी हद तक खुद में खोए हुए नजर आते हैं. मैंने जब भी उनसे बात ही तो मैंने पाया है कि वो खेल का, जो इस खेल को खेल रहे हैं या खेल चुके हैं उसका काफी सम्मान करते हैं."

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मुख्च कोच जस्टिन लैंगर ने भी कोहली की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने जितने भी खिलाड़ी देखें हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.