हैदराबाद : आईपीएल फेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटलस के बीच हुए करार के मुताबिक पंजाब के कप्तान आर अश्विन अब अगले सीजन से दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे. पंजाब की टीम में हुए इस बड़े फेरबदल के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल अब पंजाब के अगले कप्तान हो सकते हैं.
आर अश्विन ने पंजाब की 2 सीजनों में कमान संभाली थी जिसके बाद अब वो अनुबंद के अनुसार दिल्ली के लिए अपनी सेवाएं देंगे. पिछले काफी समय से इन दोनों ही टीमों के मालिकों के बीच अश्विन को लेकर चर्चा चल रही थी और खबरों का बाजार इस सौदे को लेकर गर्म चल रहा था.आर अश्विन के बाद अगर केएल राहुल कप्तान बनते हैं तो ये उनके लिए पहला मौका होगा जब वो किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले राहुल के कंधो पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी कभी नहीं सौंपी गई है.
कोच को चुनने की भी है जिम्मेदारीटीम के कप्तान के अलावा फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब को अपने कोच के नाम के ऊपर मुहर भी लगानी है क्योंकि पिछले सीजन कोच रहे माइक हेसन ने हाल ही में इस्तीफा देकर टीम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.