हैदराबाद : कोरोनावायरस के कारण हुए देशभर में लॉकडाउन के बीच सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वे लाइव चैट कर अपने फैंस से जुड़ रहे है. उसी.तरह कई खिलाड़ी फैंस के साख ट्विटर पर सवाल जवाब का सेशन भी रख रहे हैं. रविवार को स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने फैंस से सवाल पूछने को कहा था. उन्होंने अपने पसंदीदा बल्लेबाज से लेकर फैशन ऑइकन तक के बारे किए गए सवालों के जवाब दिए. इसी बीज फैंस ने उनसे युजवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो के बारे में भी सवाल पूछा था जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया था.
गौरतलब है कि इसी बीच सौरभ मलहोत्रा नाम के एक खिलाड़ी ने उनसे पूछा कि चहल के टिकटॉक वीडियो को लेकर उनकी क्या राय है. राहुल ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “उसे फील्ड पर गूगली ही डालनी चाहिए.” साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई थी. उनके ऐसे कमेंट से ये तो साफ हो गया कि केएल राहुल भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह चहल के टिकटॉक वीडियो का मजाक बना रहे थे.
-
I think he should stick to bowling googlies on the field 😂 https://t.co/qLpquHYjhE
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I think he should stick to bowling googlies on the field 😂 https://t.co/qLpquHYjhE
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020I think he should stick to bowling googlies on the field 😂 https://t.co/qLpquHYjhE
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
आपको बता दें कि इन दिनों चहल काफी ज्यादा टिकटॉक वीडियो बनाने लगे हैं. वो अपनी बहन और पूरे परिवार के साथ वीडियो शेयर कर चुके हैं. इन वीडियो को लेकर ही वो साथी खिलाड़ियों के निशाने पर आते रहते हैं.
विराट ने डिविलियर्स से लाइव चैट में कहा था कि, “क्या आपने चहल की लाइव वीडियो देखी हैं. वह टिकटॉक वीडियो बनाता है. आप देखिए. एकदम जोकर की तरह दिखता है. उसे देखकर नहीं लगेगा कि वह 29 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं.”
इतना ही नहीं इससे पहले जसप्रीत बुमराह के साथ लाइव चैट के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था, “चहल अपने पिताजी को नचा रहा है, उसे शर्म आ रही है या नहीं.”