बैंगलोर : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते हुए विश्वकप टीम में भी जगह बना ली है. बैंगलोर के खिलाफ पंजाब की ओर से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रनों की दमदार पारी खेली.
इस सीजन 441 रन बनाए
इस दौरान राहुल ने अपनी 93वीं पारी में 3000 रन पूरे कर लिए. आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल ने 11 मैचों में 55.12 की औसत से 441 रन बना लिए हैं. केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे एशियाई व विश्व के पांचवे खिलाड़ी बन गए है. केएल राहुल ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक बनाया था.
विश्वकप टीम का हिस्सा
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर लय में नजर आ रहे हैं. राहुल के फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि राहुल विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, और एक बार फिर वो टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.