कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर हमेशा सट्टेबाजी के बादल मंडराते रहते हैं. ऐसा ही मामला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में भी सामने आया. सट्टा लगाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग शुक्रवार रात ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान कथित तौर पर सट्टा लगा रहे थे.
मोईन अली की धुनाई के बाद रो पड़े कुलदीप यादव, देखिए तस्वीरें
सट्टेबाजी के बारे में मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के खूफिया विभाग ने एक ग्रुप के सात लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार महाराष्ट्र के नागपुर के और तीन अन्य मध्य प्रदेश के सागर से हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), प्रवीण त्रिपाठी ने कहा,"सट्टेबाजों के पास से 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इस मामले में मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है."