भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. किवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
New Zealand Women lead series 1-0!
— ICC (@ICC) February 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Disciplined bowling helps the hosts bowl India Women out for 136 and seal a 23-run win in the first #NZvIND T20I in Wellington.
SCORECARD ⏬https://t.co/MeBHlokIAA pic.twitter.com/BW69WOZttd
">New Zealand Women lead series 1-0!
— ICC (@ICC) February 6, 2019
Disciplined bowling helps the hosts bowl India Women out for 136 and seal a 23-run win in the first #NZvIND T20I in Wellington.
SCORECARD ⏬https://t.co/MeBHlokIAA pic.twitter.com/BW69WOZttdNew Zealand Women lead series 1-0!
— ICC (@ICC) February 6, 2019
Disciplined bowling helps the hosts bowl India Women out for 136 and seal a 23-run win in the first #NZvIND T20I in Wellington.
SCORECARD ⏬https://t.co/MeBHlokIAA pic.twitter.com/BW69WOZttd
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 39 रनों की पारी खेली. मंधाना ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए. मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में 24 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया. इससे पहले मंधाना ने 25 मार्च 2018 को मुंबई ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था.
किवी टीम के लिए ली ताहूहू ने तीन विकेट लिए. लेघ कास्परेक और एमेलिया केर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
इससे पहले, न्यूजीलैंड के लिए सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 33 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया.