हैदराबाद : मुंबई इंडियंस दुनिया की बेस्ट टी-20 फ्रेंचाइजी है? इस बात का जवाब टीम के उप कप्तान कायरन पोलार्ड ने दिया. पोलार्ड ऐसी टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं जिसने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा यानी पांच बार खिताब जीत लिया है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीती थी.
पोलार्ड से जब पूछा गया कि मुंबई इंडियंस दुनिया की बेस्ट टी-20 फ्रेंचाइजी है? इस पर उन्होंने कहा कि 'कह सकते हैं'.
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया था. गत चैंपियन मुंबई का ये सीजन शुरू से ही अच्छा जा रहा था और अंत भी बेहतरीन हुआ.
यह भी पढ़ें- इन दो गेंदबाजों ने डाली IPL-13 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप 10 में चार भारतीय शुमार
पोलार्ड ने कहा, "ये शानदार अहसास है. मैं यहां 11 साल से हूं, पांचवीं ट्रॉफी. कोई प्लानिंग या ट्रेनिंग नहीं देखता, ऐसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलना अपने आप में एक प्रेशर है. इतनी ट्रॉफी, जैसा काम हम करते हैं और जितने खिलाड़ी इसमें खेलते हैं और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन देते हैं, मुझे लगता है कि कहना बनता है कि ये टीम विश्व की बेस्ट टी-20 फ्रेंचाइजी है."