लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भले ही सर्वश्रेष्ठ कप्तान न हों लेकिन वो महान बल्लेबाजों में जरूर शामिल हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 13000 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने करियर में सबसे बड़े खेद के बारे में बात की है.
गौरतलब है कि 2013-14 में केविन ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वो मैच एशेज का पांचवां मैच था जिसमें उनकी टीम 5-0 से हार गई थी. केविन का उस सीरीज में एवरेज 29.40 का रहा था जिस कारण सेलेक्टर्स ने उनको बलि का बकरा बना दिया था.
उनका कहना था कि उनकी इकलौती इच्छा ये थी कि वे अपने करियर का आखिरी मैच युनाइटेड किंगडम में खेलें. 40 वर्षीय केविन ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और जिस तरह उनका किनारा किया गया था उससे वे खुश नहीं हैं.
पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैंने एक चीज जो हमेशा सोची थी वो ये है कि मैं अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच यूके में खेलूं. मैंने इंग्लैंड के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और जब मैं क्रिकेट छोड़ रहा था तब मैं हर फॉर्मेट में लीडिंग रन स्कोरर था."
यह भी पढ़ें- DPL को दो स्थानों पर आयोजित करने की योजना बना रहा है बांग्लादेश
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लिश क्रिकेट को फैंस और दर्शकों के सामने आखिरी बार बल्लेबाजी कर के धन्यवाद कहना चाहता था."