ETV Bharat / sports

आयरिश बल्लेबाज ने लगाया ऐसा छक्का, तोड़ डाला अपनी ही कार का शीशा - केविन ओब्रायन

डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने ऐसा सिक्स लगाया कि गेंद सीधे उनकी गाड़ी पर गिरी और पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया.

Kevin O' Brien
Kevin O' Brien
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:17 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने छक्के से अपनी ही कार की खिड़की का शीशा चकनाचूर कर दिया.

पेम्ब्रोक में टी20 इंटर-प्रोविंशल सीरीज क्लैश के मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने लेन्स्टर लाइटनिंग के लिए खेलते हुए 37 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 82 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत वर्षा बाधित इस मैच में लाइटनिंग टीम ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 12 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन जोड़े.

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन की कार

इसी दौरान ब्रायन ने ऐसा सिक्स लगाया कि गेंद सीधे उनकी गाड़ी पर गिरी और पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया.

क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी. ट्वीट में लिखा है, "केविन ओब्रायन ने जोरदार छक्का मारा और यकीन मानिए--इससे उनकी ही कार की खिड़की का शीशा टूट गया."

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन की कार

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और ताबड़तोड़ 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 221 से भी ज्यादा का रहा.

इसके बाद नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन बना सकी और लेन्स्टर ने डकवर्थ लुइस नियम से मुकाबला 24 रन से जीता. नॉर्थ वेस्ट टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने 50 रन बनाए. उन्होंने 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन

ब्रायन ने अभी तक अपने करियर में 3 टेस्ट, 148 वनडे और 96 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में कुल 258, वनडे में 3592 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1672 रन हैं.

नई दिल्ली: हाल ही में डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने छक्के से अपनी ही कार की खिड़की का शीशा चकनाचूर कर दिया.

पेम्ब्रोक में टी20 इंटर-प्रोविंशल सीरीज क्लैश के मुकाबले में केविन ओ ब्रायन ने लेन्स्टर लाइटनिंग के लिए खेलते हुए 37 गेंदों पर धुआंधार अंदाज में 82 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत वर्षा बाधित इस मैच में लाइटनिंग टीम ने नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ 12 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन जोड़े.

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन की कार

इसी दौरान ब्रायन ने ऐसा सिक्स लगाया कि गेंद सीधे उनकी गाड़ी पर गिरी और पीछे का शीशा पूरी तरह टूट गया.

क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी. ट्वीट में लिखा है, "केविन ओब्रायन ने जोरदार छक्का मारा और यकीन मानिए--इससे उनकी ही कार की खिड़की का शीशा टूट गया."

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन की कार

उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और ताबड़तोड़ 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 221 से भी ज्यादा का रहा.

इसके बाद नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स टीम 12 ओवर में 8 विकेट पर 104 रन बना सकी और लेन्स्टर ने डकवर्थ लुइस नियम से मुकाबला 24 रन से जीता. नॉर्थ वेस्ट टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने 50 रन बनाए. उन्होंने 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

Kevin O' Brien
केविन ओ ब्रायन

ब्रायन ने अभी तक अपने करियर में 3 टेस्ट, 148 वनडे और 96 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में कुल 258, वनडे में 3592 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1672 रन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.