हैदराबाद: केदार जाधव (81) और एम एस धोनी (59) की शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में छह विकेट से शिकस्त दी. केदार की शानदार पारी के लिए उन्हे 'मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
मैच के बाद धोनी के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में भी हमने ऐसी ही साझेदारी की थी. जब दूसरे छोर पर धोनी मौजूद हो तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि मैं ज्यादा शॉट खेलने की कोशिश करता हूं और वह कहते है कि टीम की जरूरत है कि टिक कर खेलूं.
बल्ले से शानदार पारी खेलने से पहले जाधव ने गेंद भी कमाल किया. उन्होंने सात ओवर में 31 रन देकर मार्क्स स्टोइनिस का विकेट लिया.
मैन ऑफ द मैच जाधव ने मैच के बाद कहा कि, 'वह अपनी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा सोचते नहीं और इसका लुत्फ उठाते हैं.'
उन्होंने कहा, 'मेरी गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं.'