हैदराबाद : भारतीय गेंदबाद कार्तिक त्यागी ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की के हेलमेट पर गेंद मारने के बाद काफी डर गए थे. आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेला गया था जिसमें त्यागी गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद गलती से विल के हेलमेट पर जा लगी जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. गौरतलब है कि विल ने सिडनी टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया था.
-
Fingers crossed for Will Pucovksi, who's retired hurt after this nasty blow to the helmet.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkr pic.twitter.com/pzEBTfipF2
">Fingers crossed for Will Pucovksi, who's retired hurt after this nasty blow to the helmet.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkr pic.twitter.com/pzEBTfipF2Fingers crossed for Will Pucovksi, who's retired hurt after this nasty blow to the helmet.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
Live scores from #AUSAvIND: https://t.co/MfBZAvzAkr pic.twitter.com/pzEBTfipF2
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए त्यागी को नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था, हालांकि वो एक भी मैच नहीं खेले थे. 20 वर्षीय कार्तिक अंडर-19 विश्व कप के स्टार गेंदबाज के तौर पर उभरे थे और वे आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे.
कार्तिक ने कहा कि नेट सेशन के दौरान भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने हर एक बल्लेबाज के लिए अलग तरह की गेंदबाजी करनी सिखाई थी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को गेंद डालना सबसे कठिन होता है.
कार्तिक ने कहा, "नेट्स पर पहली चीज जो मेरे दिमाग में बैठ गई थी वो अनुशासन और तीव्रता थी. हर खिलाड़ी को पता है कि उनको क्या करना है. मैं तो नेट गेंदबाज था फिर भी भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने मुझे सुझाव दिया था कि अलग अलग बल्लेबाज के लिए कैसी गेंदबाजी करना चाहिए. विराट कोहली को गेंद डालना काफी चुनौतीपूर्ण था. वो प्रैक्टिस सेशन को एक टास्क की तरह लेते हैं. उनको गेंदबाजों को डॉमिनेट करना पसंद है."
यह भी पढ़ें- गाबा टेस्ट के लिए भारत के प्रशंसक थे हम, अब दुश्मन हैं : स्टुअर्ट ब्रॉड
विल पुकोवस्की के बारे में उन्होंने कहा, "वॉर्म अप गेम के दौरान मैंने विल के हेलमेल पर बॉल मार दी थी और नेट्स पर मयंक अग्रवाल को गेंद मार दी थी. दोनों बार मैं काफी डर गया था क्योंकि पहले ही कई खिलाड़ी उस सीरीज से एक-एक कर के बाहर होते जा रहे थे. शुक्र है कि दोनों ही खिलाड़ियों को बड़ी चोट नहीं लगी."