बर्मिघम : कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 103) और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम (60) के बीच हुई साझेदारी के दम पर बुधवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा अपना विजयी क्रम जारी रखा है.
बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और इसी कारण प्रति पारी 49 ओवरों का मैच कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका ने रासी डैर डुसेन और हाशिम अमला की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए.मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने कहा,"2015 विश्व कप सेमी-फाइनल की याद आ गई थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने अच्छे मैच खेले हैं. वो अच्छी टीम है और उनको हराना मुश्किल है. ये हमारे लिए अहम मैच था और उनके लिए भी जरूरी था, लेकिन हमारे लिए ज्यादा जरूरी था."
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि कीवी टीम के लिए मुसीबतें पैदा कीं लेकिन खराब फील्डिंग और विलियम्सन-कोलिन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को 48.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. लुंगी एनगिडी ने 48वें ओवर में डी ग्रांडहोम को आउट कर मैच में रोमांच लाया लेकिन आखिरी ओवर में विलियम्सन ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और फिर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें- वीडियो: इस बांग्लादेशी खिलाड़ी से डर रही है टीम कंगारू, एलेक्स कैरी ने किया खुलासा
ये न्यूजीलैंड की पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस जीत से मिले दो अंकों की बदौलत न्यूजीलैंड के नौ अंक हो गए हैं. वो एक बार फिर 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हो गई है.दक्षिण अफ्रीका की ये छह मैचों में चौथी हार है. उसके हिस्से एक जीत आई है जबकि उसका भी एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.