वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन बांग्लादेश टीम के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. उनकी कोहनी में चोट है और इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को दी है.
रविवार को केन ने अपनी टीम को 3-2 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जिताई थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि केन का एल्बो टीयर हो गया है साथ ही वे इस समर के दूसरे हाफ में काफी इरिटेशन महसूस कर रहे थे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शैकल ने कहा, "केन ने अपनी कोहनी को चोट इस समर कई बार मैनेज किया लेकिन अफसोस कि वो ठीक नहीं हो पा रहा. वो बहुत ट्रेनिंग करते हैं और तीनों फॉर्मेट्स खेलते हैं, जिस कारण वे रिकवर नहीं कर पा रहे. हमको लगता है कि अब उनको आराम की जरूरत है."
गौरतलब है कि कोच गैरी स्टीड ने कहा 20 मार्च से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केन का न होना नुकसानदायक है लेकिन ये सही फैसला है.
यह भी पढ़ें- गोवा में जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंधेंगे!
स्टीड ने कहा, "केन को अपने देश के लिए खेलने बेहद पसंद है- तो पीछे हटना उसके लिए आसान नहीं था. हमारे लिए ये साल बहुत बड़ा है क्योंकि अभी आगे हमको इंग्लैंड टेस्ट टूर पर जाना है और फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलनी है. हम केन को इसके लिए फिट करना चाहते हैं."