क्राइस्टचर्च : कप्तान केन विलियमसन मंगलवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
विलियमसन ने यहां हेगले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की.
टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने 96 मैचों में 7000 रनों का आंकड़ा छुआ था. दूसरी ओर, विलियमसन ने केवल 83 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है.
-
🇳🇿 Kane Williamson becomes just the third player to score 7️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs for New Zealand 🎉#NZvPAK pic.twitter.com/YtfrCc9VHw
— ICC (@ICC) January 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🇳🇿 Kane Williamson becomes just the third player to score 7️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs for New Zealand 🎉#NZvPAK pic.twitter.com/YtfrCc9VHw
— ICC (@ICC) January 4, 2021🇳🇿 Kane Williamson becomes just the third player to score 7️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs for New Zealand 🎉#NZvPAK pic.twitter.com/YtfrCc9VHw
— ICC (@ICC) January 4, 2021
इसके साथ ही वे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और टेलर को पीछे छोड़ते हुए 7000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज कीवी बल्लेबाज बन गए.
फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए 7,172 रन बनाए जबकि टेलर ने 105 मैचों में 7379 रन बनाए.
सोमवार को विलियमसन ने फ्लेमिंग को पीछे छोड़ते हुए किवी टीम के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50 ज्यादा रन बनाए
इसके साथ ही विलियमसन ने सोमवार को फ्लेमिंग को पीछे छोड़ते हुए किवी टीम के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के लिए विलियमसन ने कुल 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है, जबकि फ्लेमिंग ने खेले गए कुल 111 टेस्ट मैचों में 55 बार 50 प्लस स्कोर किया है.
बता दें कि विलियमसन इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.