हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर एमएस धोनी हैं. अकमल ने कहा है कि धोनी अपने प्रदर्शन और काबिलियत के दम पर भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हैं जो अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है.
अकमल ने कहा, "धोनी भारत द्वारा प्रोड्यूज किए गए सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. ये अविश्वसनीय है."
अकमल ने धोनी के खिलाफ कई मैच खेले हैं, दोनों ने अपना करियर 2005-2007 के बीच शुरू किया था. अकमल ने कहा कि 50 का एवरेज वनडे क्रिकेट में रखना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. अकमल ने कहा, "50 से ज्यादा औसत अपने पूरे वनडे करियर के दौरान रखना बहुत मुश्किल है."
अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने याद किया कि किस तरह एमएस धोनी अकेले ही पाकिस्तान से एक वनडे सीरीज छीन कर ले गए थे. अकमल ने कहा, "मुझे याद है किस तरह धोनी पाकिस्तान से वनडे सीरीज छीन कर ले गए थे. उन्होंने जिस तरह इंडिया ए के लिए केन्या में पाकिस्तान के खिलाफ खेल शुरू किया था और अपने करियर के अंत तक इसे बरकरार रखा, ये कमाल है."
हालांकि वे किस सीरीज को लेकर धोनी की तारीफ कर रहे वो उन्होंने नहीं बताया लेकिन उनका इशारा साल 2006 में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज पर था. धोनी ने उस सीरीज में 68, 72, 2, 77 रन बनाए थे (उन्होंने दूसरे वनडे में बल्लेबाजी नहीं की थी).
धोनी ने जिस जिस मैच में अर्धशतक जड़ा था उसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. भारत ने उस सीरीज में 4-1 से जीती थी. लाहौर में खेले गए तीसरे वनडे में धोनी ने 46 गेंदों का सामना कर 72 रन बनाए थे और उस मैच में भारत ने 47.4 ओवर में 289 रनों के लक्ष्य किया था.