ETV Bharat / sports

जोश फिलिपे कीवी टीम के खिलाफ करेंगे डेब्यू... कप्तान फिंच ने की पुष्टि - nz vs aus

फिंच ने कहा है कि वो खुद और उनके अलावा मैथ्यू वेड और फिलिपे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल मिडल ऑर्डर में रहेंगे.

फिलिपे
फिलिपे
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:35 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में जोश फिलिपे अपना डेब्यू करेंगे. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये 22 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हैग्ले ओवल से शुरू होगी.

दौरे पर जाने से पहले फिंच ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि फिलिपे अपना डेब्यू इसी सीरीज में करेंगे. बिग बैग लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ये फैसला किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिपे बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं.

एरॉन फिंच
एरॉन फिंच

फिंच ने कहा है कि वो खुद और उनके अलावा मैथ्यू वेड और फिलिपे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल मिडल ऑर्डर में रहेंगे.

फिंच ने कहा, "टॉप थ्री वेड, फिलिपे और मैं रहूंगा. मैक्सी और स्टोइन, चार और पांच पर होंगे, ये काफी आसान है जो मैंने सोचा है. अगर आप स्क्वॉड को देखें तो फिलिपे को खेलते देखना काफी शानदार होगा. मैटी वेड के बारे में सबको पता है कि वो विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनका साथ मैक्सी देंगे. हमारा टॉप ऑर्डर फ्लेक्सिबल होगा. वेडी, मैं या जोफ जो भी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसके लिए अच्छा मैका होगा."

यह भी पढ़ें - Australian Open Day 1 Women's Roundup: : सेरेना, ओसाका को मिली अच्छी शुरुआत, कर्बर हुईं बाहर

फिंच ने फिलिपे की काफी तारीफ की, उन्होंने कहा है कि इस युवा खिलाड़ी गेम को अलग स्तर पर ले गया है. उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ समय बिताने से भी उसको काफी फायदा मिला है. बीबीएल में जोश प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने 31.75 की एवरेज से 508 रन बनाए थे और सिडनी सिक्सर्स को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में जोश फिलिपे अपना डेब्यू करेंगे. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये 22 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हैग्ले ओवल से शुरू होगी.

दौरे पर जाने से पहले फिंच ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि फिलिपे अपना डेब्यू इसी सीरीज में करेंगे. बिग बैग लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ये फैसला किया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिपे बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं.

एरॉन फिंच
एरॉन फिंच

फिंच ने कहा है कि वो खुद और उनके अलावा मैथ्यू वेड और फिलिपे ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर होंगे. उन्होंने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल मिडल ऑर्डर में रहेंगे.

फिंच ने कहा, "टॉप थ्री वेड, फिलिपे और मैं रहूंगा. मैक्सी और स्टोइन, चार और पांच पर होंगे, ये काफी आसान है जो मैंने सोचा है. अगर आप स्क्वॉड को देखें तो फिलिपे को खेलते देखना काफी शानदार होगा. मैटी वेड के बारे में सबको पता है कि वो विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनका साथ मैक्सी देंगे. हमारा टॉप ऑर्डर फ्लेक्सिबल होगा. वेडी, मैं या जोफ जो भी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसके लिए अच्छा मैका होगा."

यह भी पढ़ें - Australian Open Day 1 Women's Roundup: : सेरेना, ओसाका को मिली अच्छी शुरुआत, कर्बर हुईं बाहर

फिंच ने फिलिपे की काफी तारीफ की, उन्होंने कहा है कि इस युवा खिलाड़ी गेम को अलग स्तर पर ले गया है. उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ समय बिताने से भी उसको काफी फायदा मिला है. बीबीएल में जोश प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने 31.75 की एवरेज से 508 रन बनाए थे और सिडनी सिक्सर्स को टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.