स्टाकहोम: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने इसकी घोषणा की.
रोड्स अभी आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के साथ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर दुबई में हैं. महासंघ ने बयान में कहा, "स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने जूनियर क्रिकेट में निवेश के लिए दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स को मुख्य कोच नियुक्त किया है."
रोड्स ने कहा कि वह इस नई चुनौती के लिए तैयार हैं क्योंकि यह देश अपने क्रिकेट के लिए मशहूर नहीं है.
उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ स्वीडन जाने और स्वीडन क्रिकेट समुदाय के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं. यह मौका सही समय पर मिला है. मैं जल्द से जल्द अपना काम शुरू करना चाहता हूं."
इससे पहले रोड्स ने कहा था कि आईपीएल 13 के शुरू होने से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच कराने चाहिए, ताकि कोविड-19 के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को अपनी लय वापस करने का मौका मिल जाएगा.
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान जोंटी रोड्स ने कहा था कि यूएई में मैच की परिस्थितियों का जायया लेते हुए एक दो अभ्यास मैच कराने के कोशिश जारी है, ताकि सभी खिलाड़ी अपना रिदम पर वापस पा सकें.
इसके साथ ही रोड्स ने कहा कि भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है. यही कारण है कि प्लेयर्स बायो बबल सिक्योर पद्दति से ज्यादा खेलने का मौका चाहते हैं. सारे खिलाड़ी कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर बायो बबल के लिए तैयारियां करके आएं हैं और वे इसमें रहने के लिए भी तत्पर हैं.
बता दें कि अपने दौर में दुनिया के नंबर वन फील्डर जोंटी रोड्स दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कोच वापसी कर रहे हैं. जोंटी रोड्स ने आईपीएल के 9 सीजन तक लगातार 4 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बतौर फील्डिंग कोच की कमान संभाली है. ऐसे में अब रोड्स मुंबई की जगह इस आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.