लंदन : इंग्लैंड तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी में अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव के साथ उतरेगा और टीम को उम्मीद है कि वे बुधवार से यहां लार्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जल्द आउट करके एशेज श्रृंखला बराबर करने में सफल रहेंगे.
इंग्लैंड में 18 साल बाद एशेज श्रृंखला जीतने की कवायद में जुटे ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की शानदार पारियों से एजबस्टन में पहले टेस्ट में 251 रन से जीत दर्ज की. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण 12 महीने के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक जड़ा.
इंग्लैंड ने पहला एशेज टेस्ट गंवाने के बाद सिर्फ दो बार श्रृंखला जीती है. पहली बार 1981 में इयान बाथम ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई थी जबकि दूसरी बार 2005 में इंग्लैंड ने 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
![जेम्स एंडरसन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4123842_james-anderson.jpg)
![जोफ्रा आर्चर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4123842_.jpeg)