ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड हुआ कोरोना मुक्त, नीशम ने दी देशवासियों को बधाई - corona virus news

नीशम ने उन सभी विशेषज्ञों को बधाई दी है जिनकी मेहनत के चलते आज न्यूजीलैंड को विश्व महामारी के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है.

jimmy neesham
jimmy neesham
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 6:40 PM IST

वेलिंग्टन: ऩ्यूजीलैंड की सरकार ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर अपने देशवासियों को बधाई दी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड का आखिरी एक्टिव कोविड-19 मरीज ठीक हो गया है. न्यूजीलैंड में अब कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है. पिछले 17 दिनों से आज तक कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है.

Newzealand President
न्यूजीलैंड की प्रेसीडेंट
नीशम ने इसकी बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. नीशम ने उन सभी विशेषज्ञों को बधाई दी है जिनकी मेहनत के चलते आज न्यूजीलैंड को विश्व महामारी के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है. नीशम ने कहा, "कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद. एक बार फिर उन महान कीवी विशेषज्ञों को बधाई जिनकी योजना, द्रढ़ संकल्प और टीम वर्क के कारण हमे ये सफलता मिली है."प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा. सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा.

कुलमिलाकर न्यूजीलैंड वासियों का जीवन अब एक समान्य पटरी पर लौटेगा जिसकी कल्पना अभी कई देशों के नागरिक नहीं कर सकते. न्यूजीलैंड के अलावा और भी कई छोटे देशों ने अपने आपको कोरोना वायरस फ्री घोषित किया है. अब देखना ये होगा कि दुनियां इस महामारी से कैसे निपटती है और कब वापस से जीवन को सामान्य करती है.

वेलिंग्टन: ऩ्यूजीलैंड की सरकार ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर अपने देशवासियों को बधाई दी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड का आखिरी एक्टिव कोविड-19 मरीज ठीक हो गया है. न्यूजीलैंड में अब कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है. पिछले 17 दिनों से आज तक कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है.

Newzealand President
न्यूजीलैंड की प्रेसीडेंट
नीशम ने इसकी बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. नीशम ने उन सभी विशेषज्ञों को बधाई दी है जिनकी मेहनत के चलते आज न्यूजीलैंड को विश्व महामारी के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है. नीशम ने कहा, "कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद. एक बार फिर उन महान कीवी विशेषज्ञों को बधाई जिनकी योजना, द्रढ़ संकल्प और टीम वर्क के कारण हमे ये सफलता मिली है."प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा. सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा.

कुलमिलाकर न्यूजीलैंड वासियों का जीवन अब एक समान्य पटरी पर लौटेगा जिसकी कल्पना अभी कई देशों के नागरिक नहीं कर सकते. न्यूजीलैंड के अलावा और भी कई छोटे देशों ने अपने आपको कोरोना वायरस फ्री घोषित किया है. अब देखना ये होगा कि दुनियां इस महामारी से कैसे निपटती है और कब वापस से जीवन को सामान्य करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.