ETV Bharat / sports

भारत की जीत में चमकी झूलन और मंधाना, अफ्रीका को नौ विकेट से हराया - Jhulan Goswami

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हरा दिया. स्मृति मंधाना ने 64 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली.

Jhulan, Smriti
Jhulan, Smriti
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 3:30 PM IST

लखनऊ: झूलन गोस्वामी के चार विकेट और स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को जारी पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नौ विकेट से हरा दिया. झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया.

भारत ने इसके बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी से केवल 28.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

158 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के मारे और इसने मेजबान टीम को शुरुआत में दबाव बनाने में मदद की. हालांकि, प्रोटियाज ने पारी के पांचवें ओवर में शमीम इस्माइल ने जेमिमाह रॉड्रिक्स (9) को क्लीन बोल्ड कर दिया.

ये भी पढ़ें- अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

इससे पहले पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में दोनों खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को इसी मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

लखनऊ: झूलन गोस्वामी के चार विकेट और स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को जारी पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नौ विकेट से हरा दिया. झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया.

भारत ने इसके बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी से केवल 28.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

158 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के मारे और इसने मेजबान टीम को शुरुआत में दबाव बनाने में मदद की. हालांकि, प्रोटियाज ने पारी के पांचवें ओवर में शमीम इस्माइल ने जेमिमाह रॉड्रिक्स (9) को क्लीन बोल्ड कर दिया.

ये भी पढ़ें- अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

इससे पहले पिछले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में दोनों खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 36 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को इसी मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.