कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चकदाह शहर में 25 नवंबर 1982 को झूलन गोस्वामी ने जन्म लिया था. झूलन को 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. हालांकि उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे क्रिकेटर बनें फिर भी उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी थी.
बचपन में झूलन गोस्वामी लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं. लड़के साथ वे गेंदबाजी करती थीं तो वे उनकी गेंद पर चौके-छक्के जड़ देते हैं. तब उनका बहुत मजाक बनता था. फिर उन्होंने अपनी कमजोरी पर ध्यान दिया. वे रोज 80 किलोमीटर दूर कोलकाता आने-जाने लगीं. वे ट्रेनिंग के लिए सफर करने लगी, उन्होंने अपनी गति पर ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन ने जीता स्कॉटिश ओपन का खिताब
साल 2006 में उन्होंने टॉन्टन मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे. उन्होंने 78 रन दे कर कुल 10 विकेट चटकाए थे.