ETV Bharat / sports

झारखंड प्रीमियर लीग के जरिए 15 सितंबर से होगी भारत में क्रिकेट की वापसी, 6 टीमें लेंगी भाग - jharkhand premier league

15 सितंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रही है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ''लीग में कुल छह टीमें ही भाग लेंगी, जो राज्य के छह विभिन्न जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी. इल छह टीमों में रांची रेडर्स, दुमका डेयरडेविल्स, धनबाद डायनामोज, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स टीमें शामिल है.''

jsca
jsca
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:49 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक ओर अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बहुत ही जल्द भारत में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा. 15 सितंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रही है.

झारखंड प्रीमियर लीग में छह टीमें भाग लेंगी. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, जेएससीए से जुड़े कई क्रिकेटरों को लीग के लिए उनके चयन की सूचना दी. साथ ही लीग में खेलने के लिए सभी को पंजीकरण कराने के लिए उन्हें फॉर्म भी भेजे गए हैं. इन क्रिकेटरों को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है ताकि वहां सभी का कोविड-19 का टेस्ट कराया जा सके.

बताते चलें कि लीग के सभी मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. खबर के अनुसार, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये लीग बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है या नहीं. हालांकि जेएससीए की ओर से खिलाड़ियों को जो पत्र भेजे गए हैं, उसमें कहा गया हैं कि बीसीसीआई से संबंद्ध है.

jsca
झारखंड प्रीमियर लीग

जेएससीए ने इस लीग के लिए दो मुख्य प्रायोजकों के साथ करार भी किया है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ''लीग में कुल छह टीमें ही भाग लेंगी, जो राज्य के छह विभिन्न जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन छह टीमों में रांची रेडर्स, दुमका डेयरडेविल्स, धनबाद डायनामोज, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स टीमें शामिल हैं.''

उन्होंने आगे कहा, "इन टीमों में वही खिलाड़ी शामिल होंगे, जो झारखंड राज्य के संघ से पंजीकृत हैं. इसमें कोई फ्रेंचाइजी या टीम मालिक नहीं होगा. लीग में करीब 100 खिलाड़ी भाग लेंगे."

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक ओर अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बहुत ही जल्द भारत में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा. 15 सितंबर से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत करने जा रही है.

झारखंड प्रीमियर लीग में छह टीमें भाग लेंगी. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, जेएससीए से जुड़े कई क्रिकेटरों को लीग के लिए उनके चयन की सूचना दी. साथ ही लीग में खेलने के लिए सभी को पंजीकरण कराने के लिए उन्हें फॉर्म भी भेजे गए हैं. इन क्रिकेटरों को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है ताकि वहां सभी का कोविड-19 का टेस्ट कराया जा सके.

बताते चलें कि लीग के सभी मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. खबर के अनुसार, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये लीग बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त है या नहीं. हालांकि जेएससीए की ओर से खिलाड़ियों को जो पत्र भेजे गए हैं, उसमें कहा गया हैं कि बीसीसीआई से संबंद्ध है.

jsca
झारखंड प्रीमियर लीग

जेएससीए ने इस लीग के लिए दो मुख्य प्रायोजकों के साथ करार भी किया है. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, ''लीग में कुल छह टीमें ही भाग लेंगी, जो राज्य के छह विभिन्न जोन का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन छह टीमों में रांची रेडर्स, दुमका डेयरडेविल्स, धनबाद डायनामोज, सिंहभूम स्ट्राइकर्स, जमशेदपुर जगलर्स और बोकारो ब्लास्टर्स टीमें शामिल हैं.''

उन्होंने आगे कहा, "इन टीमों में वही खिलाड़ी शामिल होंगे, जो झारखंड राज्य के संघ से पंजीकृत हैं. इसमें कोई फ्रेंचाइजी या टीम मालिक नहीं होगा. लीग में करीब 100 खिलाड़ी भाग लेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.