रांची: झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से धोनी के लिए फेवरवेल मैच रांची में आयोजित करने की अपील की है.
![MS Dhoni, Ms Dhoni retirement, Jharkhand CM Hement Soren, BCCI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8436409_ms-dhoni-1280x720.jpeg)
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शनिवार की शाम जारी एक आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, "देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही (महेंद्र सिंह धोनी) ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को अब हम नीली जर्सी पहने नहीं देख पाएंगे. लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं. मैं मानता हूं."
उन्होंने बीसीसीआई से अपील करते हुए आगे कहा, "हमारे माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने. बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा. माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाए, जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा."
शांत स्वाभाव के लिए मशहूर धोनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांतिपूर्वक अपने संन्यास का एलान कर दिया.
भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया. आज शाम 7:29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझिए."
![MS Dhoni, Ms Dhoni retirement, Jharkhand CM Hement Soren, BCCI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jpg-1_1208newsroom_1597249224_3.jpg)
एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड में हुए 2019 विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. केटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे.
गैर पारंपरिक शैली में कप्तानी और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ भारतीय क्रिकेट के इतिहास के कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले 39 वर्ष के धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया.
![MS Dhoni, Ms Dhoni retirement, Jharkhand CM Hement Soren, BCCI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8436409_ap19067468703303.jpg)
भारत के लिए उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले. करियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही.