जमैका : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी घातक गेंदबाजी का इनाम मिला है. वनडे क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत ने एक लंबी छलांग लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में चार स्पॉट नंबर-3 का स्थान हासिल किया है.
भारत ने हाल ही में विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जिसमें जसप्रीत ने 13 विकेट लिए. इसके बाद ही वे टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 के गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर पैट कमिंस और नंबर-2 पर कगिसो रबाडा काबिज हैं.
835 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह के करियर का ये सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वॉइंट है. कगिसो रबाडा के 851 रेटिंग प्वॉइंट और पैट कमिंस के 908 रेटिंग प्वॉइंट हैं.
यह भी पढ़ें- एशेज सीरीज बचाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें स्टीव स्मिथ पर
विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने खूब आग उगली. एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमारह ने सात दे कर पांच विकेट लिए थे वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने हैट्रिक ली थी.