मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लेफ्ट आर्म सीमर जेसन बेहरेनडोर्फ अपने स्वदेश लौटे चुके हैं. वे अपने देश ऑस्ट्रेलिया में लगने वाले विश्व कप कैंप का हिस्सा बनने गए हैं. आईपीएल सीजन 12 में उनका सफर सिर्फ इतना ही था.
30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लिए सभी देशों में विश्व कप कैंप लग रहे हैं जिस कारण आईपीएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- शमी के घर के बाहर किया हंगामा तो WIFE हसीन जहां को लगी हथकड़ी
जाने से पहले जेसन बेहरेनडोर्फ ने एक ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- आईपीएल खेल कर बहुत मजा आया. शानदार फ्रेंचाइजी के साथ ये बेहतरीन अनुभव रहा. अच्छा खेलो बॉयज, कुछ ही हफ्तों में फाइनल में देखने की उम्मीद करता हूं. तब तक के लिए बाय.