कोलकाता : कोलकाता ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को मुंबई में अपनी अकादमी में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है.
रविवार को हैदराबाद से मिली हार के बाद कैलिस से जब ये पूछा गया कि क्या शाहरुख की तरफ से उन्हें कोई मैसेज मिला है, इस पर उन्होंने कहा,"जब से वे लोग मुंबई गए हैं तब से मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है. मुझे लगता है कि कार्तिक एक दिन के लिए घर गए थे, इसलिए अब हम कल फिर मिलेंगे और अगले मैच को लेकर रणनीति बनाएंगे."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली हार के बाद शाहरुख ने ट्वीट किया था कि टीम को रसेल के लिए कुछ मैच जीतने चाहिए. ये पूछे जाने पर कि क्या टीम के प्रदर्शन से शाहरुख दुखी हैं, कैलिस ने कहा, "हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हां, मुझे लगता है कि हर कोई बेहतर क्रिकेट खेलना फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहता है."
कैलिस ने कहा कि आईपीएल के 12वें सीजन की समाप्ति के बाद कार्तिक को कप्तानी से हटाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा,"नहीं, हमने इसकी चर्चा नहीं की है और ना ही ऐसा किया जाएगा."