अहमदाबाद: जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस तेज गेंदबाज ने अपनी बेसब्री सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है.
बीसीसीआई इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का आयोजन कर रही है. इस बार आईपीएल दुबई, अबु धाबी, शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब समय हो गया है."
-
It’s almost time. 🦁 pic.twitter.com/5VWmKH7e1U
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It’s almost time. 🦁 pic.twitter.com/5VWmKH7e1U
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 6, 2020It’s almost time. 🦁 pic.twitter.com/5VWmKH7e1U
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 6, 2020
बुमराह ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी ट्वीट की है जिसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देखे जा सकते हैं.
आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. अब इसका आयोजन यूएई में होने जा रहा है.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे घर रहकर जमकर वर्कआउट कर रहे हैं.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय के बीच उन्होंने लंबे समय बाद अच्छी खबर सुनी है.
सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल की तैयारिया शुरू कर दी हैं. उन्होंने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए तैयारी करते हुए का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है. वीडियो में, रैना को नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रैना विकेट के दोनों तरफ शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुरेश रैना ने एक कैप्शन भी लिखा है. सुरेश रैना ने लिखा,"जो करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उसे करना. कठिन अभ्यास करें और तैयार रहें. अब जमीन पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकते."