ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने शुरू की IPL की तैयारी, कहा- अब समय आ गया - जसप्रीत बुमराह news

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब समय हो गया है."

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:08 PM IST

अहमदाबाद: जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस तेज गेंदबाज ने अपनी बेसब्री सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है.

बीसीसीआई इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का आयोजन कर रही है. इस बार आईपीएल दुबई, अबु धाबी, शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब समय हो गया है."

बुमराह ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी ट्वीट की है जिसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देखे जा सकते हैं.

आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. अब इसका आयोजन यूएई में होने जा रहा है.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने भी आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे घर रहकर जमकर वर्कआउट कर रहे हैं.

Jasprit Bumrah, IPL 2020, Virat Kohli
विराट कोहली

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय के बीच उन्होंने लंबे समय बाद अच्छी खबर सुनी है.

सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल की तैयारिया शुरू कर दी हैं. उन्होंने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए तैयारी करते हुए का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है. वीडियो में, रैना को नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रैना विकेट के दोनों तरफ शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुरेश रैना ने एक कैप्शन भी लिखा है. सुरेश रैना ने लिखा,"जो करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उसे करना. कठिन अभ्यास करें और तैयार रहें. अब जमीन पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकते."

अहमदाबाद: जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 13वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस तेज गेंदबाज ने अपनी बेसब्री सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की है.

बीसीसीआई इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल का आयोजन कर रही है. इस बार आईपीएल दुबई, अबु धाबी, शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अब समय हो गया है."

बुमराह ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी ट्वीट की है जिसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देखे जा सकते हैं.

आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. अब इसका आयोजन यूएई में होने जा रहा है.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने भी आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे घर रहकर जमकर वर्कआउट कर रहे हैं.

Jasprit Bumrah, IPL 2020, Virat Kohli
विराट कोहली

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय के बीच उन्होंने लंबे समय बाद अच्छी खबर सुनी है.

सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी आईपीएल की तैयारिया शुरू कर दी हैं. उन्होंने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए तैयारी करते हुए का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है. वीडियो में, रैना को नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान रैना विकेट के दोनों तरफ शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुरेश रैना ने एक कैप्शन भी लिखा है. सुरेश रैना ने लिखा,"जो करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है उसे करना. कठिन अभ्यास करें और तैयार रहें. अब जमीन पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकते."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.