अबु धाबी : भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह अबु धाबी टी-10 लीग में नार्दर्न वॉरियर्स के कोच होंगे. यह टीम बीते सीजन विजेता रही थी और रोबिन टीम के साथ खिताब बचाने को लेकर तैयार हैं. लीग का आगामी संस्करण 14 नवंबर से शुरू हो रहा है.
![रोबिन सिंह, Robin Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4826730_th.jpg)
रोबिन ने कहा, "हमारे पास एक संतुलित टीम है और हम इस सीजन अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे. हमने बीते साल जिस तरह की क्रिकेट खेली थी, उसे खेलना जारी रखेंगे और उम्मीद है कि हम सफल होंगे. हमारा टीम प्रबंधन बीते सीजन से ही हमारे लिए उत्साह का स्रोत बना हुआ है."
दूसरी ओर बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीगों में न खेले जाने की अनुमाती के सवाल पर रोबिन सिंह ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को यहां खेलने की अनुमति मिलती, तो यह अच्छा होता.
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई अगर खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देती तो उन्हें यहां देखना अच्छा होता."