नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि बेशक उनकी टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हार कर खिताब से महरूम रह गई हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट का सफर शानदार रहा.
प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप नहीं जीत पाई. टीम को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों शिकास्त मिली. इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना पहला अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था.
जायसवाल ने इंस्टग्राम पर लिखा, "अब मेरे पास समय है कि मैं अपने द्वारा की गई मेहनत, दृढ़ता और अनुशासन को देख सकूं, जिसके दम पर मैं आईसीसी विश्व कप के फाइनल में गया और मेरा देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा हुआ."
जायसवाल ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 88, नाबाद 105, 62, नाबाद 57, नाबाद 29 और 59 रनों की पारियां खेलीं.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लिखा है, "हमें विश्व कप में वो परिणाम नहीं मिला जो हमें मिलना चाहिए था, लेकिन फिर भी यह सफर शानदार रहा. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पाने और फाइनल में अपना योगदान देने से खुश हूं."
बता दें कि ये युवा बल्लेबाज अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे.
घरेलू स्तर के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2020 ऑक्शन में यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने जयसवाल को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया.
यशस्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 2 शतक और 1 दोहरा शतक बनाया था. इस टूर्नामेंट के दौरान खेले गए 6 मैचों में यशस्वी ने 104.05 की स्ट्राइक रेट और 112.80 के औसत से 564 रन बनाए थे.