हैदराबाद : भारत और बांगलादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमें पहली बार पिंक बॉल से खेल रही हैं.
ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज इंशात शर्मा पिंक बॉल से विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इशांत ने इमरूल कायेस का विकेट लेकर ये कमाल किया है.
इमरूल कायेस को इंशात ने बांग्लादेश की पहली पारी के छठे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर ये खास उपलब्धि हासिल की.
इमरूल कायेस ने अपनी पारी में 15 गेंद खेलते हुए एक चौके की मदद से मात्र 4 रन बनाए.
एकनाथ सोलकर ने सफेद गेंद से लिया था पहला विकेट
भारत के लिए 27 टेस्ट और 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऑलराउंडर एकनाथ सोलकर सफेद गेंद से पहला विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेट थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में 4 विकेट हासिल किए.
मोहम्मद निसार थे लाल गेंद से विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाजवहीं लाल गेंद से भारतीय की और से पहला विकेट लेने वाले मोहम्मद निसार थे. पंजाब के होशियारपुर में जन्मे निसार तेज गेंदबाज थे जो स्वतंत्रता से पहले भारतीय क्रिकेट टीम और भारत तथा पाकिस्तान में घरेलू टीमों के लिए खेलते थे. मोहम्मद निसार ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए.