ETV Bharat / sports

IPL व्यूअरशिप में 28 फीसदी का इजाफा : BARC Report

बार्क ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईपीएल उन लोगों के लिए वरदान बनकर आया है जो पुराने वाले सामान्य माहौल में से कुछ देखना चाहते थे.

IPL
IPL
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:17 AM IST

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अपने पहले के सीजन की तुलना में ज्यादा देखा जा रहा है.

बार्क इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.

बार्क ने कहा, "आईपीएल उन लोगों के लिए वरदान बनकर आया है जो पुराने वाले सामान्य माहौल में से कुछ देखना चाहते थे. आईपीएल की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में बढ़ी है, डेटा ये बताता है."

बार्क द्वारा मुहैया कराए गए डेटा के मुताबिक सभी 21 चैनलों पर शुरू के 41 मैचों को 7 अरब मिनट देखा गया जो आईपीएल-12 की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा है. आईपीएल-12 के 44 मैचों को 24 चैनलों पर 5.5 अरब मिनट देखा गया था.

बार्क रिपोर्ट
बार्क रिपोर्ट

डेटा ने साथ ही ये बताया है कि प्रति मैच आईपीएल-13 का प्रदर्शन पहले की तुलना में बेहतर है. कुछ लोगों का मानना है कि इसमें कोविड-19 एक कारण है.

एक यूजर ने लिखा, "कोई भी इसे स्टेडियम में नहीं देख सकता इसलिए ये जाहिर बात है कि सब इसे टीवी पर देखेंगे. इसलिए आंकड़ों का ऊपर जाना आम बात है. आपको कोविड-19 लॉकडाउन को शुक्रिया कहना चाहिए. इसने बड़ा रोल निभाया है."

कोविड के कारण ही आईपीएल-13 का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. 19 सितंबर से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा.

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अपने पहले के सीजन की तुलना में ज्यादा देखा जा रहा है.

बार्क इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.

बार्क ने कहा, "आईपीएल उन लोगों के लिए वरदान बनकर आया है जो पुराने वाले सामान्य माहौल में से कुछ देखना चाहते थे. आईपीएल की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में बढ़ी है, डेटा ये बताता है."

बार्क द्वारा मुहैया कराए गए डेटा के मुताबिक सभी 21 चैनलों पर शुरू के 41 मैचों को 7 अरब मिनट देखा गया जो आईपीएल-12 की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा है. आईपीएल-12 के 44 मैचों को 24 चैनलों पर 5.5 अरब मिनट देखा गया था.

बार्क रिपोर्ट
बार्क रिपोर्ट

डेटा ने साथ ही ये बताया है कि प्रति मैच आईपीएल-13 का प्रदर्शन पहले की तुलना में बेहतर है. कुछ लोगों का मानना है कि इसमें कोविड-19 एक कारण है.

एक यूजर ने लिखा, "कोई भी इसे स्टेडियम में नहीं देख सकता इसलिए ये जाहिर बात है कि सब इसे टीवी पर देखेंगे. इसलिए आंकड़ों का ऊपर जाना आम बात है. आपको कोविड-19 लॉकडाउन को शुक्रिया कहना चाहिए. इसने बड़ा रोल निभाया है."

कोविड के कारण ही आईपीएल-13 का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. 19 सितंबर से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा.

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.